HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Reliance Jio IPO : JIO ला रहा देश का सबसे बड़ा IPO, इतने लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है मूल्यांकन

Reliance Jio IPO : JIO ला रहा देश का सबसे बड़ा IPO, इतने लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है मूल्यांकन

विश्व के मशहूर उदृयोगपति मुकेश अंबानी (World famous industrialist Mukesh Ambani) की स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो(Telecom company Reliance Jio) अगले साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) ला सकती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Reliance Jio IPO : विश्व के मशहूर उदृयोगपति मुकेश अंबानी (World famous industrialist Mukesh Ambani) की स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Telecom company Reliance Jio) अगले साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) ला सकती है। जेफरीज के अनुसार कंपनी की कीमत 9.40 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि, निर्गम की तारीख और आकार अभी तय नहीं हुआ है।

पढ़ें :- अडानी विवाद के बीच सेबी ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिका में हुए विवाद पर स्टॉक एक्सचेंजों से मांगी ये जानकारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2019 में कहा था कि वह जियो और अपने रिटेल कारोबार को पांच साल में शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेंगे। इस आधार पर, 2025 तक जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ(IPO of Jio and Reliance Retail) आ सकता है, हालांकि रिटेल के आईपीओ में कुछ देरी भी हो सकती है।

अंबानी ने हाल ही में डिजिटल, रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के लिए केकेआर, जनरल अटलांटिक और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे वैश्विक निवेशकों से 25 अरब डॉलर जुटाए हैं। उस समय कंपनियों का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर आंका गया था।

रिलायंस जियो, जिसके पास लगभग 48 करोड़ ग्राहक हैं, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी(telecom company) है। अगर जियो भारत में अपनी स्टारलिंक(Starlink) जैसी इंटरनेट सेवा लॉन्च करती है, तो यह एलन मस्क की स्टारलिंक(Elon Musk’s Starlink) के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा में होगी। इसके अतिरिक्त, जियो को गूगल और मेटा(Google and Meta) जैसी बड़ी कंपनियों का समर्थन भी मिला हुआ है। हाल ही में रिलायंस ने एनवीडिया के साथ साझेदारी कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर( Artificial Intelligence Infrastructure) विकसित करने का कदम भी उठाया है।

पढ़ें :- अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि, अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया अनसील
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...