रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। आकाश अंबानी (Akash Ambani) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology)के तरफ ये आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ (Post Budget Webinar) में बोल रहे थे।
मुंबई। रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। आकाश अंबानी (Akash Ambani) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology)के तरफ ये आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ (Post Budget Webinar) में बोल रहे थे। इस वेबिनार का मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन किया।
आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च को दुनिया का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट (5G Rollout) करार दिया। 5जी टेक्नोलॉजी की पहुंच 277 शहरों में मात्र 5 महीने के भीतर जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगा दिए हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस बड़े इंफ्रा पर सवार कंपनी की सर्विस 277 शहरों में पहुंच गई है।
आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने दावा किया कि 2023 तक रिलायंस जियो (Reliance Jio ) की ट्रू 5जी सर्विस हर ताल्लुका, हर शहर और हर गांव में मिलने लगेगी। 5जी टेक्नोलॉजी का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और उसका हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा इस पर आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने काफी विस्तार से बात की। हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5जी के उपयोग बताए। आकाश अंबानी ने कहा कि देश 5जी का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।