भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 6,396 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 201 मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,38,673 हो गई।
Covid update: भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 6,396 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 201 मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,38,673 हो गई।
बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 6,396 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,23,38,673 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,23,67,070 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्तूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।