नई दिल्ली। देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथा कोविंद ने आज सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराया। परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और महामहिम को 21 तोपों की सलामी दी गई। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीरगति प्राप्त करने वाले देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी—90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है।
वहीं सिर्फ थल सेना की बात करें तो थल सेना ने अपने मुख्य जंगी टैंक टी-90 भीष्म, इनफैन्ट्री कॉम्बैट वाहन बीएमपी-दो सरथ, ब्रह्मोस मिसाइल की मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली, रॉकेट सिस्टम पिनाका, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली समविजय समेत अन्य का दमखम प्रदर्शित किया।