सोनौली महराजगंज । भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर तैनात चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार तथा कांस्टेबल अभय कुमार, प्रदीप यादव को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महराजगंज पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक महराजगंज की अध्यक्षता में पंकज चौधरी सांसद महराजगंज द्वारा सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार की सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर महराजगंज पुलिस लाइन में ध्वजारोहण व ध्वज को सलामी देने के उपरान्त महराजगंज जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर जनपद के वरिष्ठ नेता, पुलिस अधिकारी गणमान्य नागरिक पत्रकार मौजूद रहे।