ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इस भयानक हादसे का मंजर बेहद खौफनाक है।
Odisha train accident : ओडिशा (odisha) के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इस भयानक हादसे का मंजर बेहद खौफनाक है। शुक्रवार की रात हुए इस हादसे का रेस्क्यू शनिवार की सुबह तक जारी है।
एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी है। अब तक हादसे में करीब 280 लोगों की मौत और नौ सौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सात ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक
वहीं ओडिशा (Odisha)के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बड़ा ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
हादसे के चलते कई ट्रेने रद्द
इस खौफनाक हादसे के चलते कई ट्रेने रद्द कर दी गई है।12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 2 जून, 2023, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा, 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, -20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस और 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।