HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajya Sabha में भाजपा का नहीं समर्थन करेगी बीजेडी , नवीन पटनायक ने सांसदों से कहा-मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएं

Rajya Sabha में भाजपा का नहीं समर्थन करेगी बीजेडी , नवीन पटनायक ने सांसदों से कहा-मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएं

लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी 27 जून से शुरू होने जा रही है। तमाम पार्टियों के सांसद सदन में अपना अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने अपनी पार्टी के नौ राज्यसभा सांसदों के बैठक की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी 27 जून से शुरू होने जा रही है। तमाम पार्टियों के सांसद सदन में अपना अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने अपनी पार्टी के नौ राज्यसभा सांसदों के बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपने सांसदों से सदन की कार्रवाई के दौरान मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका अदा करने के निर्देश दिए। बता दें राज्यसभा की कार्यवाही 27 जून से शुरू होने जा रही है।

पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack को लेकर विवादित बयान देने वाले AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को असम पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में किया गिरफ्तार

ओडिशा के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएं : पटनायक

पटनायक ने अपने सांसदों से कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान ओडिशा के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएं। बैठक के बाद बीजू जनता दल (BJD) के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा (Rajya Sabha MP Sasmit Patra) ने कहा कि इस बार पार्टी के सांसद चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से उड़ीसा से जुड़े मुद्दों को लेकर सवाल करेंगे।

पात्रा ने आगे कहा कि ओडिशा को विशेष राज्य के दर्जे की मांग के अलावा बीजद (BJD) सांसदों के द्वारा राज्य में खराब मोबाइल कनेक्टिविटी और कम बैंक शाखाओं के मुद्दे पर सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘कोयला रॉयल्टी में संशोधन की ओडिशा की मांग को केंद्र ने पिछले 10 वर्षों से नजरअंदाज किया हुआ है? इससे राज्य के लोगों को बहुत नुकसान हो रहा है। राज्सभा में नौ सांसद मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे। पात्रा ने आगे कहा कि पटनायक ने संसद में राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Video-असदुद्दीन ओवैसी ने बताया पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवार को कैसे मिलेगा इंसाफ, बोले-पाकिस्तान से आए इन कुत्तों को...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...