HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में एक हफ्ते के अंदर 3 IAS अफसरों का इस्तीफा, ब्यूरोक्रेसी में मची खलबली

यूपी में एक हफ्ते के अंदर 3 IAS अफसरों का इस्तीफा, ब्यूरोक्रेसी में मची खलबली

यूपी में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएएस रेणुका कुमार ( IAS Renuka Kumar) के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है। रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) यूपी कैडर की सीनियर आईएएस अफसर रही हैं। इससे पहले 2 आईएएस अफसरों ने इस्तीफ़ा दिया था। सबसे पहले विकास गोठलवाल ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद जूथिका पाटणकर ( Juthika Patankar) ने भी इस्तीफ़ा दे दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएएस रेणुका कुमार ( IAS Renuka Kumar) के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है। रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) यूपी कैडर की सीनियर आईएएस अफसर रही हैं। इससे पहले 2 आईएएस अफसरों ने इस्तीफ़ा दिया था। सबसे पहले विकास गोठलवाल ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद जूथिका पाटणकर ( Juthika Patankar) ने भी इस्तीफ़ा दे दिया।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) केंद्र सरकार में सचिव पद पर तैनात थीं। केंद्र सरकार में सचिव का पद मुख्य सचिव रैंक में होता है। यूपी में वापसी पर उन्हें किसी विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया जा सकता था, जो केंद्र में उनकी जिम्मेदारी से थोड़ा छोटा होता है। रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) के पति सुनील कुमार भी दिल्ली में तैनात हैं, उनकी प्राथमिकता उनके पति के साथ ही तैनाती में ही थी।

 

वरिष्ठ आईएएस रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) के बारे में कहा जा रहा है कि वहां योगी सरकार की खास अफसरों की लिस्ट में शामिल थीं । पहले कार्यकाल में उन्होंने कई जांच की थी और उनके पास अहम विभाग था । अभी एक महीना पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई थीं लेकिन एकाएक उन्हें वापस लखनऊ भेज दिया गया और अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है । एक सप्ताह में तीन आईएएस का इस्तीफा काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह तीनों आईएएस यूपी से बाहर हैं। दो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे तो विकास गोठलवाल (Vikas Gothalwal) स्टडी लीव पर चल रहे थे। वह पहले भी स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चलते रहे हैं। उनके बारे में चर्चा है कि वह देश या फिर देश से बाहर किसी और सर्विस को ज्वाइन कर सकते हैं।

लेकिन रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) के बारे में कहा जा रहा है कि वह 1987 बैच की सीनियर आईएएस अफसर थीं । कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालने उन्हें एक महीने पहले ही केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, लेकिन 28 जुलाई को केंद्र से उनका अचानक यूपी आना यह लोगों को हजम नहीं हुआ । अब लगभग यह स्पष्ट हो गया है कि रेणुका कुमार ( Renuka Kumar) अपने मंत्रालय में शायद अच्छा काम ना कर पाने की वजह से इस्तीफा दे दिया है । जिसके लिए उन्हें दिल्ली से लखनऊ भेज दिया गया था।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे एक और वजह बताई जा रही है । वह भारत सरकार में सचिव पद पर तैनात थीं । उनके पति सुनील कुमार भी दिल्ली में तैनात हैं । उनकी प्राथमिकता पति के साथ रहने की थी । इसके साथ ही भारत सरकार में वह सचिव पद पर तैनात थी । केंद्र में सचिव पद मुख्य सचिव रैंक के अफसर का होता है । ऐसे में यूपी में वापसी पर उन्हें किसी विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया जाता जो केंद्र में उनकी जिम्मेदारी से छोटा ओहदा था । लिहाजा उन्होंने इस्तीफा देना अच्छा समझा ।

इसके अलावा 1988 बैच की आईएएस अफसर जूथिका पाटणकर ( Juthika Patankar)  महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। यूपी में लंबे समय तक उन्होंने कार्य किया है और केंद्र में सूचना आयोग के सचिव के तौर पर एक महत्व विहीन विभाग में उन्हें डाल दिया गया था । जिसके बाद उन्होंने भी बीआरएस के लिए आवेदन कर दिया । इन दोनों महिला अफसरों ने फिलहाल पारिवारिक कारण का हवाला देते हुए वीआरएस के लिए अप्लाई किया था । वही 2003 बैच के आईएएस अफसर विकास गोठलवाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बीआरएस के लिए अप्लाई किया है ।

विकास गोठलवाल (Vikas Gothalwal) फिलहाल स्टडी लीव पर है,लेकिन उनके बारे में अब चर्चा है कि वह कोई दूसरी सर्विस ज्वाइन कर सकते हैं । पहले भी यह असर ले चुके हैं वीआरएस दो वरिष्ठ महिला अफसर और 2003 बैच के यंग अफसर विकास गोठलवाल के इस्तीफे की चर्चा तेज है । हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी 2018 में नियामक आयोग का चेयरमैन बनाए जाने के बाद आईएएस आरपी सिंह ने वीआरएस ले लिया था । सितंबर 2019 में 1993 बैच के आईएएस अफसर राजीव अग्रवाल ने भी वीआरएस लिया और कॉरपोरेट जगत में नौकरी जॉइन कर लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...