तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्यसभा सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा ने लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रहने के कारण फलेरियो से टीएमसी (TMC) पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा मांगा जा रहा था।
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्यसभा सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा ने लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रहने के कारण फलेरियो से टीएमसी (TMC) पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा मांगा जा रहा था।
जानें क्या है पूरा मामला?
टीएमसी (TMC) के सूत्रों के मुताबिक, फलेरियो ने 2022 विधानसभा चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) के नेता विजय सरदेसाई के खिलाफ फतोर्दा से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस वजह से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फलेरियो से खफा चल रहा था। साल 2022 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए टीएमसी (TMC) ने राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष से इस्तीफा मांगकर फलेरियो को 2021 में राज्यसभा भेज दिया था। अर्पिता घोष का कार्यकाल 2026 तक था।