HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. RRB NTPC परीक्षा में धांधली : आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग,स्टेशन पर किया पथराव

RRB NTPC परीक्षा में धांधली : आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग,स्टेशन पर किया पथराव

RRB NTPC परीक्षा में धांधली : बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के आरोप अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। कई जगह पर छात्रों ने आज पथराव किया है। इसके अलावा यार्ड में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। बता दें कि इस पहले बीते मंगलवार को पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल करते हुए रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

RRB NTPC परीक्षा में धांधली : बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के आरोप अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। कई जगह पर छात्रों ने आज पथराव किया है। इसके अलावा यार्ड में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

बता दें कि इस पहले बीते मंगलवार को पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल करते हुए रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। मंगलवार को सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी। भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी, लेकिन रेलवे के इस फैसले के बाद भी छात्रों का गुस्सा थमा नहीं है और पूरे बिहार में उबाल है।

26 जनवरी को विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने पटना गया रेल लाइन जाम कर रखा है। पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज किया तो अभ्यर्थियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ भी किये गये। गुस्साए अभ्यर्थियों ने ट्रेन की बोगी में आग तक लगा दी।

बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन भी ये प्रदर्शन जारी है। गया में बुधवार को अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो गया। अभ्यर्थियों ने सुबह से ही पटना-गया रेलखंड पर अपना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने ट्रेनों को अपना निशाना बनाया और इस दौरान दो ट्रेनों व 3 इंजन में लगाई आग लगा दी। रेलवे की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। वहीं 3 घंटे से पुलिस व छात्रों के बीच पथराव होने की खबर है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

गया में जब अभ्यर्थियों ने ट्रेनों में आग लगाई तो पुलिस बल ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेन की बोगियां और इंजन धू-धू कर जले। वहीं इस पूरे मामले पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार से अधिक है जो हंगामा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है उनपर आगे कार्रवाई की जाएगी।

गया एसएसपी ने अपील की है कि सरकार उन तमाम शिकायतों को देख रही है, जो अभ्यर्थियों ने की है। इसके लिए बोर्ड का गठन भी कर दिया गया है जो पूरे प्रकरण की जांच करेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभ्यर्थियों का आक्रोश शांत है ,लेकिन अभी नजर बनाए हुए हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...