HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘दोपहर है राजा अभी रात नहीं है, मेहरारु है कोई दाल भात नहीं है’ रितेश पांडेय का गाना हुआ रिलीज

‘दोपहर है राजा अभी रात नहीं है, मेहरारु है कोई दाल भात नहीं है’ रितेश पांडेय का गाना हुआ रिलीज

भोजपूरी फिल्मों के जानें माने गायक और अभिनेता रितेश पांडेय का नया गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम है 'मेहरारु है कोई दाल भात नहीं है' है। जिसे आवाज दिया है गायक रितेश पांडेय और गायिका अंतरा सिंह ​प्रियंका ने। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भोजपूरी फिल्मों के जानें माने गायक और अभिनेता(HERO) रितेश पांडेय का नया गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम है ‘मेहरारु है कोई दाल भात नहीं है’ है। जिसे आवाज दिया है गायक रितेश पांडेय और गायिका अंतरा सिंह ​प्रियंका ने। इस गाने को यूट्यूब(YOUTUBE) पर रिलीज किया गया है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

गाने को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल गए हैं। गाने में एक बार फिर से रितेश के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने कदम से कदम मिलाया। यूं तो पल्लवी अपने डांस की वजह से सोशल मीडिया(MEDIA) में हमेशा चर्चा में रहती हैं। वो अपने नए गानों के वीडियो से भी सुर्खियों में आ ही जाती हैं। फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हैं और जब एक्ट्रेस का कोई रोमांटिक वीडियो आता है तो उसकी बात ही कुछ और होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...