1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. RJD Manifesto 2024 : 1 करोड़ नौकरियां, महिलाओं को 1 लाख रुपए, सस्ता गैस सिलेंडर और MSP; RJD के ‘परिवर्तन पत्र’ में 24 वचन

RJD Manifesto 2024 : 1 करोड़ नौकरियां, महिलाओं को 1 लाख रुपए, सस्ता गैस सिलेंडर और MSP; RJD के ‘परिवर्तन पत्र’ में 24 वचन

RJD Manifesto 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 'परिवर्तन पत्र' का नाम से जारी आरजेडी के घोषणा पत्र में 24 वचन यानी बड़े वादे किए गए हैं। इसे प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

RJD Manifesto 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (RJD Manifesto 2024) जारी कर दिया है। ‘परिवर्तन पत्र’ का नाम से जारी आरजेडी के घोषणा पत्र में 24 वचन यानी बड़े वादे किए गए हैं। इसे प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लॉन्च किया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज सीट से दाखिल कर सकते हैं नामांकन,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

आरजेडी ने अपने ‘परिवर्तन पत्र’ में सबसे बड़ा वादा सरकारी नौकरियों को लेकर किया है। तेजस्वी यादव ने कहा,’ अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आया तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और भाजपा के लोगों ने इस बारे में बात नहीं करते हैं, उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं और 1 करोड़ नौकरियां देंगे।’

तेजस्वी यादव ने एलान किया कि वह पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। परिवर्तन पत्र में बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने का भी वादा किया है। आरजेडी नेता ने कहा, ‘रक्षाबंधन पर हम अपनी गरीबी से जूझ रही बहनों को 1 लाख रुपये की मदद देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।’

आरजेडी ने अपने ‘परिवर्तन पत्र’ में एलान किया है कि उनकी गठबंधन सरकार बनाने पर बिहार में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के साथ 10 फसलों के लिए एमएसपी पूरे भारत में लागू किया जाएगा। इसके अलावा अग्निवीर योजना को वापस लेने और अर्धसैनिक बलों को सर्वोच्च बलिदान पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा।

लालू की पार्टी ने अपने ‘परिवर्तन पत्र’ में बिहार में अच्छी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भागलपुर और रक्सौल में पांच हवाई अड्डे बनाने का वादा किया है। सके साथ ही मंडल आयोग की सिफ़ारिशों को समग्रता से लागू किए जाने का भी एलान किया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...