रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बीती तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4,518 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली तिमाही (अप्रैल से जून) के मुकाबले प्रॉफिट में चार फीसदी से अधिक का उछाल है।
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बीती तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4,518 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली तिमाही (अप्रैल से जून) के मुकाबले प्रॉफिट में चार फीसदी से अधिक का उछाल है।
कंपनी का मार्जिन 90 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 51 फीसदी हो गया, जून तिमाही में यह 50.1 फीसदी था। सितंबर तिमाही में रिलायंस जियो का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 22,521 करोड़ रुपये रहा। यह जून तिमाही में अर्जित राजस्व 21,873 करोड़ रुपये से तीन प्रतिशत ज्यादा है। एबिटा की बात करें तो इस तिमाही में यह 11,489 करोड़ रुपये रहा, जो जून तिमाही के आंकड़े 10,964 करोड़ से 4.8 फीसदी अधिक है।