HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Reliance Jio के मुनाफे में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, बढ़ा रेवेन्यू और मार्जिन

Reliance Jio के मुनाफे में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, बढ़ा रेवेन्यू और मार्जिन

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बीती तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4,518 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली तिमाही (अप्रैल से जून) के मुकाबले प्रॉफिट में चार फीसदी से अधिक का उछाल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बीती तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4,518 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली तिमाही (अप्रैल से जून) के मुकाबले प्रॉफिट में चार फीसदी से अधिक का उछाल है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

कंपनी का मार्जिन 90 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 51 फीसदी हो गया, जून तिमाही में यह 50.1 फीसदी था। सितंबर तिमाही में रिलायंस जियो का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 22,521 करोड़ रुपये रहा। यह जून तिमाही में अर्जित राजस्व 21,873 करोड़ रुपये से तीन प्रतिशत ज्यादा है। एबिटा की बात करें तो इस तिमाही में यह 11,489 करोड़ रुपये रहा, जो जून तिमाही के आंकड़े 10,964 करोड़ से 4.8 फीसदी अधिक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...