1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने नाम में किया बदलाव, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान?

RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने नाम में किया बदलाव, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान?

राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के प्रमुख जयंत चौधरी  (Jayant Choudhary) ने अपने नाम में बदलाव किया है। उन्होंने ट्विटर में अपना नाम बदल लिया है। ट्वीटर पर उन्होंने अपना जयंत सिंह बिश्नोई (Jayant Singh Bishnoi) कर दिया है। रालोद प्रमुख के इस कदम के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। हालांकि, जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के प्रमुख जयंत चौधरी  (Jayant Choudhary) ने अपने नाम में बदलाव किया है। उन्होंने ट्विटर में अपना नाम बदल लिया है। ट्वीटर पर उन्होंने अपना जयंत सिंह बिश्नोई (Jayant Singh Bishnoi) कर दिया है। रालोद प्रमुख के इस कदम के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। हालांकि, जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

बता दें कि, जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने ट्वीट कर लिखा है नाम बदलने की जानकारी दी है और अपनी प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह जी की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माताजी के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आंखों से पर्दे उठ जाएं।’ बता दें कि, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया, जिसके बाद बिश्नोई गैंग की काफी चर्चा होने लगी। ऐसे में जयंत चौधरी ने अपने नाम में बदलाव कर साफ किया है कि बिश्नोई समाज को कुछ अराजक तत्वों के कारण बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...