भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। चौथे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसमें दो चौके और तीन छक्कों भी शामिल हैं।
Rohit Sharma News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। चौथे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसमें दो चौके और तीन छक्कों भी शामिल हैं।
विंडीज के खिलाफ इस पारी के दम पर रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंच गए और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन 483 पारियों में बनाए थे। हालांकि, रोहित शर्मा ने यह कारनामा 427 पारियों में पूरा कर उनको पछाड़ दिया है।
16000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों में 16000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 पारियां खेल 16000 रन पूरे किए थे। उनके पीछे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, द वॉल राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली हैं।
सबसे कम पारियों के 16 हजार इंटरनेशनल रन जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी
350 – विराट कोहली
376 – सचिन तेंदुलकर
387 – राहुल द्रविड़
402 – वीरेंद्र सहवाग
424 – सौरव गांगुली
427 – रोहित शर्मा’
483 – एमएस धोनी