वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। इसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होकर वापस ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा। उन्होंने 5 गेंद में 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।
Rohit Sharma News: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। इसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होकर वापस ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा। उन्होंने 5 गेंद में 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।
रोहित शर्मा ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरूआत की थी उससे यही लग रहा था कि वो इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे और पारी को जल्द ही समाप्त कर देंगे। बल्लेबाजी के दौरान रोहित को कमर में कुछ तकलीफ हुई थी। इसके साथ ही उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की भी शिकायत थी।
रोहित के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी एक ट्वीट कर रोहित की चोट पर अपडेट दिया। बीसीसीआई ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा की कमर में जकड़न की शिकायत है। मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है।
वहीं, अब बाकी के बचे हुए मैच को लेकर अटकलों को दौर शुरू हो गया है कि क्या रोहित शर्मा बचे हुए मैच खलेंगे या फिर नहीं? हालांकि रोहित शर्मा की यह चोट कितनी गंभीर है यह तीसरे मैच के दिन ही पता चल पाएगा। इस बीच वह बीसीसीआई की मेडिकल की टीम की निगरानी में रहेंगे। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक हैं।