भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच शुक्रवार को खेले गए टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत के नाम कर लिया है। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की है। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) का योगदान सबसे ज्यादा रहा।
मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच शुक्रवार को खेले गए टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत के नाम कर लिया है। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की है। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) का योगदान सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने 20 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और चार छक्के निकले। इन चार छक्कों के साथ रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया उहै। रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 176 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 172 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल (Chris Gayle) इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं, गेल ने 124 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में देश के लिए 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 104 छक्के निकले हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 138 मैच में 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह 176 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने 121 मैचों में ही 172 छक्के लगाए हैं। हालांकि, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद क्रिस गेल इन दोनों से काफी पीछे हैं। गेल ने 79 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन 115 मैचों में 120 छक्कों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 94 मैचों में 119 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
सीरीज में बराबरी पर भारत
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 90 रन बनाए थे। कप्तान फिंच ने 15 गेंद में 31 और मैथ्यू वेड ने 20 गेंद में 43 रन की पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए रोहित और राहुल ने 17 गेंदों में 39 रन जोड़ शानदार शुरुआत की। राहुल आउट हुए, लेकिन रोहित क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने 20 गेंद में 46 रन बनाए और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। अंत में दिनेश कार्तिक ने दो गेंद में 10 रन बनाकर मैच खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने तीन विकेट लिए।