HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. विजय देवरकोंडा-सामंथा की फिल्म खुशी का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज, दोनों की केमेस्ट्री दिखी कमाल

विजय देवरकोंडा-सामंथा की फिल्म खुशी का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज, दोनों की केमेस्ट्री दिखी कमाल

शिव निर्वाण के निर्देशन में बन रही विजय देवरकोंडा-सामंथा की फिल्म खुशी का एक रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. 'निन्नू कोरी' और 'मजिली' जैसी प्रेम कहानियों का निर्देशन करने वाले शिव निर्वाण इस बार 'खुशी' नाम से दर्शकों के सामने आ रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 

पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

शिव निर्वाण के निर्देशन में बन रही विजय देवरकोंडा-सामंथा की फिल्म खुशी का एक रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. ‘निन्नू कोरी’ और ‘मजिली’ जैसी प्रेम कहानियों का निर्देशन करने वाले शिव निर्वाण इस बार ‘खुशी’ नाम से दर्शकों के सामने आ रहे हैं।

दरअसल, जहां इस फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए पूरा किया जाना था, वहीं समांथा के बीमार पड़ने के कारण शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था. हाल ही में सामंथा बीमारी से उबरी और फिर से शूटिंग शुरू कर दी।


1 सितंबर को जब फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है, चित्रौनीत ने फिल्म के गाने ‘ना रोजा नुव्वे’ की एक झलक वीडियो जारी की है। पूरा गाना इसी महीने की 9 तारीख को विजय के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर कंपनी प्रोड्यूस कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...