HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में सोमवार को रहेगा रुटडायवर्जन, जानिये ट्रेफिक पुलिस क्या जारी की एडवाइजरी

वाराणसी में सोमवार को रहेगा रुटडायवर्जन, जानिये ट्रेफिक पुलिस क्या जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को देव दिपावली के अवसर ट्रेफिक पुलिस द्वारा रुट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की गई है। शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए ये रुट टायवर्जन किया गया है। इसके तहत चार और तीन पहियां वाहनो को सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा, बेनिया से रामापुर, रामापुरा से गोदौलिया के बीच नही जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनो के लिए रुट डायवर्ट किया गया है।

By Sachin 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को देव दिपावली के अवसर पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा रुट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की गई है। शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए ये रुट टायवर्जन किया गया है। इसके तहत चार और तीन पहियां वाहनो को सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा, बेनिया से रामापुर, रामापुरा से गोदौलिया के बीच नही जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनो के लिए रुट डायवर्ट किया गया है।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

सुबह 11 बजे से कार्यक्रम के समाप्ती तक रहेगा रुट डायवर्जन
वाराणसी में देव दिपावली को लेकर सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्त तक रुट डायवर्ट किये गये है। गोदौलिया से मैदागिन के बीच में किसी भी तरह के वाहनो को जाने से रोक लगाई गई है। बेनिया और मैदागिन टाउनहॉल पार्किंग में चार और तीन पहियां वाहनो को पार्क कराया जायेगा। पडाव सूजाबाद चौकी से वाहनो को राजघाट पुल की ओर नही जाने दिया जायेगा। इसके अलावा कज्जाकपुर तिराहे से बड़े वाहनो को राजघाट पुल की ओर जाने पर रोक रहेगी।

बाहरी वाहनो पर भी रोक
वाराणसी में सोनभद्र, चंदौली आदि से आने वाले वाहनो को राजातालाब से रिंग रोड़ के रास्ते निकाला जायेगा। इसी तरह गाजिपुर, आजमगढ़ और जौनपुर सेआने वाले वाहनो को हरहुंआ रिंगरोड़ राजातालाब से हाइवे होकर निकाला जायेगा। प्रयागराज जाने वाले वाहनो को हाइवे और रिंगरोड़ से निकाला जायेगा।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

यह रहेगा रुट टायवर्जन
1 मलदहिया और जयसिंह चौराहे से लहुराबीच चौराहे की ओर जाने वाले वाहनो पर रोक रहेगी।
2 लकडी मंडी तिराहा चौकाघाट से वाहनो को जगतगंज की ओर जाने पर रोक रहेगी।
3 काशिका और पिपलानी तिराहे से मैदागिन चौराहे की ओर जाने पर रोक रहेगी।
4 रामापुर से बेनिया की ओर जाने वाले वाहनो पर रोक रहेगी।
5 गोदौलिया से रामापुर की ओर जाने वाले वाहनो पर रोक रहेगी।
6 कज्जाकपुर कूडा घर की ओर से गोलगड्ढा जाने वाले वाहनो पर रोक रहेगी।
7 पडाव से राजघाट की ओर कार और ऑटो के चलने पर रोक रहेगी।
8 अस्सी से रविदास पार्क की ओर जाने वाले वाहनो पर रोक रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...