1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rudraprayag News : बारिश से गौरीकुंड में भीषण तबाही, दो दुकानों पर गिरा पहाड़, 13 लोग लापता

Rudraprayag News : बारिश से गौरीकुंड में भीषण तबाही, दो दुकानों पर गिरा पहाड़, 13 लोग लापता

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के गौरीकुंड (Gaurikund) में देर रात तेज बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने पर दो दुकानें ढह गईं। घटना के वक्त दुकान में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। एसडीआरएफ (SDRF) के मुताबिक इस घटना के बाद करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। इन लोगों में नेपाल के नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rudraprayag News : रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के गौरीकुंड (Gaurikund) में देर रात तेज बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने पर दो दुकानें ढह गईं। घटना के वक्त दुकान में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। एसडीआरएफ (SDRF) के मुताबिक इस घटना के बाद करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। इन लोगों में नेपाल के नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हैं।

पढ़ें :- 76th Foundation Day Celebration of PAC : सीएम योगी, बोले - पीएसी में पदोन्नति की विसंगतियां जल्द करेंगे दूर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश के चलते डाक पुलिया के सामने लैंडस्लाइड हुई है और मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है। वहीं, देर रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

हादसे के बाद एक ही परिवार के छह लोग लापता

बारिश के बाद लापता हुए लोगों में एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं। इनमें आशु (उम्र 23 वर्ष, निवासी जूनाई), प्रियांशु चमोला (उम्र 18 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा), रणवीर सिंह (उम्र 23 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा), अमर बोहरा (उम्र 28 वर्ष, निवाली जुमला, नेपाल), अनिता बोहरा (उम्र 26 साल, पत्नी अमर बोहरा), सलिका बोहरा (उम्र 14 साल, पुत्री अमर बोहरा), पिंकी बोहरा (उम्र 8 साल, पुत्री अमर बोहरा), पृथ्वी बोहरा (उम्र 7 साल, पुत्र अमर बोहरा), जटिल (उम्र 6 साल, पुत्र अमर बोहरा), वकील (उम्र 3 साल, पुत्र अमर बोहरा), विनोद (उम्र 26 साल, निवासी भरतपुर, राजस्थान), मुलायम सिंह (निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा) और एक अज्ञात शामिल है।

पढ़ें :- Uttarakhand Cloudburst : धारचूला में बादल फटा, चल गांव का पुल टूटा,  200 से ज्यादा लोग फंसे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...