HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Russia Ukraine Conflict : 79 वर्षीय Valentina Konstantinowska ने उठाई एके-47, तो यूक्रेन ने दिया नायिका का दर्जा

Russia Ukraine Conflict : 79 वर्षीय Valentina Konstantinowska ने उठाई एके-47, तो यूक्रेन ने दिया नायिका का दर्जा

Russia Ukraine Conflict : देश के लिए दादी ने उठाई एके-47, यूक्रेन ने नायिका बताया यूक्रेन में क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी रूसी हमला होने पर देश की रक्षा के लिए सैन्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हीं में से हैं पूर्वी यूक्रेन के कस्बे मरियूपोल की 79 वर्षीय दादी वैलेंतिना कॉन्स्तन्तिनोव्स्का। नेशनल गार्ड के फौजियों से एके-47 चलाने का प्रशिक्षण लेतीं वैलेंतिवा की तस्वीरें छाई हुई हैं। सारे यूक्रेनवासी एक स्वर में उन्हें नायिका बता रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia Ukraine Conflict : देश के लिए दादी ने उठाई एके-47, यूक्रेन ने नायिका बताया यूक्रेन में क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी रूसी हमला होने पर देश की रक्षा के लिए सैन्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हीं में से हैं पूर्वी यूक्रेन के कस्बे मरियूपोल की 79 वर्षीय दादी वैलेंतिना कॉन्स्तन्तिनोव्स्का। नेशनल गार्ड के फौजियों से एके-47 चलाने का प्रशिक्षण लेतीं वैलेंतिवा की तस्वीरें छाई हुई हैं। सारे यूक्रेनवासी एक स्वर में उन्हें नायिका बता रहे हैं।

पढ़ें :- Little Girl Adorable Dance Viral Video: क्यूट लड़की ने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल, डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान

इन सबके बीच यूक्रेनवासियों की रक्षा के लिए यूक्रेन में क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी रूसी हमला होने पर देश की रक्षा के लिए सैन्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हीं में से हैं पूर्वी यूक्रेन के कस्बे मरियूपोल की 79 वर्षीय दादी वैलेंतिना कॉन्स्तन्तिनोव्स्का की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। नेशनल गार्ड के फौजियों से एके-47 चलाने का प्रशिक्षण लेतीं वैलेंतिवा की तस्वीरें छाई हुई हैं। सारे यूक्रेनवासी एक स्वर में उन्हें नायिका बता रहे हैं।

रूस ने तैनात कीं हाइपरसोनिक मिसाइलें

हालांकि रूस लगातार यूक्रेन पर हमले की आशंका से इनकार करता रहा है, लेकिन उसने अमेरिका के पोलैंड में पैराशूटधारी सैनिक तैनात करने के बाद नाटो देशों को सबक सिखाने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस अपने मिग-31 के विमानों को तैनात कर दिया है।

पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास

रूस ने इन विमानों की तैनाती अपने कालिनग्राड शहर में की है जो बाल्टिक सागर के पास स्थित है। पोलैंड व लिथुआनिया की सीमा सटा हुआ है। रूस की ये किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें आवाज से 10 गुना ज्यादा गति से उड़ान भरने में सक्षम हैं और परमाणु बम गिराने की ताकत रखती हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ( Ukraine President Vladimir Zelensky) ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) से रूस (Russia) के साथ तनाव के बादलों को और हवा दे दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रूस (Russia) 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमले का दिन होगा। जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि वह बातचीत के माध्यम से हर तरह के विवाद को सुलझाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि 16 फरवरी हमले का दिन होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम इसे एकता दिवस (Unity Day) बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े आदेश पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। आज दोपहर हम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, नीले-पीले रंग के फीते लगाएंगे और दुनिया को अपनी एकता दिखाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...