HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र वीडियो जारी कर कह रहे हैं बचा लीजिए ‘मोदी जी’

Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र वीडियो जारी कर कह रहे हैं बचा लीजिए ‘मोदी जी’

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के मध्य जारी जंग के बीच वहां के कई शहरों में भारतीय छात्र फंसे हैं। ये छात्र अपने परिवार वालों के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से वहां का दर्द बयां कर रहे हैं। इस वजह से उनके परिजन भी बेहद परेशान हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के मध्य जारी जंग के बीच वहां के कई शहरों में भारतीय छात्र फंसे हैं। ये छात्र अपने परिवार वालों के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से वहां का दर्द बयां कर रहे हैं। इस वजह से उनके परिजन भी बेहद परेशान हैं।

पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान

देवरिया में रहने वाले तीन (MBBS) के छात्रों के परिवार ने भारत सरकार से बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि उन्हें मोदी जी से उम्मीद है कि वो हमारे बच्चों की सकुशल वापसी करवाएंगे। वहीं बच्चों की आस भी पीएम मोदी से है। कई छात्र वीडियो जारी की कह रहे हैं मोदी जी बचा लीजिए।

देवरिया जिले में रामपुर कारखाना कस्बे के प्रणवनाथ सिंह यादव (Pranavnath Singh Yadav)  साल 2018 में एमबीबीएस (MBBS)  की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे। फिलहाल वो अपनी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसे हुए हैं। वीडियो कॉल पर चाचा से बातचीत करते हुए प्रणव ने उन्हें बताया कि यहां आपातकाल जैसी स्थिति है। मॉल, एटीएम मशीनों, सब्जी मंडी में लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कुछ देर पहले ही उसने हॉस्टल से निकलकर राशन इकट्ठा किया है।

इधर, प्रणव के परिजनों ने मोदी सरकार से गुहार लगाई कि छात्रों को किसी भी तरह वापस बुलाया जाए। प्रणवनाथ सिंह यादव (Pranavnath Singh Yadav) के अलावा शक्तिरमन सिंह (Shaktiraman Singh) और सुनील मद्देशिया (Sunil Maddeshia) यूक्रेन के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इन सभी के परिवार ने सरकार से सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है।

वीडियो कॉलिंग के जरिये प्रणव ने बताया कि वो सुबह उठे तो ते धमाके की आवाज सुनाई दी। जो डेढ़ सौ किलोमीटर पर हुई थी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सटी के डीन ने छात्रों को बाहर निकलने से मना किया है। इसके साथ ही 15 दिन का जरूरत के समान खरीद कर रखने के लिए कहा है। वो भारत वापस आना चाह रहा है।

पढ़ें :- Flood victims in Somalia :  यूएई ने सोमालिया में बाढ़ पीड़ितों को 700 टन खाद्य आपूर्ति भेजी

इसके अलावा प्रणवनाथ सिंह यादव (Pranavnath Singh Yadav) ने बताया कि कुछ छात्र एयरपोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। छात्रों को एयरपोर्ट में घुसने नहीं दिया प्रणव का एमबीबीएस (MBBS) का चौथा साल है। उसके पिता सुरेंद्र यादव बलिया जिले (Ballia District) के एक अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट (Chief Pharmacist) है। प्रणव की छोटी बहन आकांक्षा की शादी इसी दिसंबर महीने में हुई थी, जिस समय वो घर आया था और तीन फरवरी को वापस यूक्रेन लौट गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...