HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Russia Ukraine War Live : रूस ने जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर का किया कब्जा, दुनिया में मची खलबली

Russia Ukraine War Live : रूस ने जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर का किया कब्जा, दुनिया में मची खलबली

Russia Ukraine War Live : रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट के पास मिसाइल हमला किया है। इस हमले के बाद प्लांट में भीषण आग लग गई है। इसके बीच कीव में एक भारतीय छात्र गोली लगने से घायल हो गया है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि हम कम से कम नुकसान में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia Ukraine War Live : रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट (Zaporizia Nuclear Plant) के पास मिसाइल हमला किया है। इस हमले के बाद प्लांट में भीषण आग लग गई है।  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना (Russian Army) ने यूक्रेन के जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट (Zaporizia Nuclear Plant) को अपने कब्जे में ले लिया है। यह परमाणु संयंत्र (Nuclear Plant) देश की लगभग 25 से 30 फीसदी परमाणु ऊर्जा की आपूर्ति (Nuclear Power Supply) करता है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

रूसी हमले में यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, रूसी मिसाइल प्लांट के पास गिरी, जिससे यह घटना हुई। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रमुख सलाहकार ने जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में आग का वीडियो ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।

परमाणु संयंत्र के आस-पास के क्षेत्र में विकरण का स्तर बढ़ा

एक सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि जपोरिजिया परमाणु संयंत्र के आस-पास के क्षेत्र में विकरण का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया है। अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि सूचना को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। बता दें कि इस स्थान पर देश की करीब 25 प्रतिशत बिजली का उत्पादन होता है।

पुतिन ने हमले रोकने से इनकार किया : मैक्रों

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए एक बार फिर कहा है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे। ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो।

बाइडन ने रूस से गोलीबारी बंद करने की अपील की

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस से अपील की है। उन्होंने कहा कि, वह प्लांट के आसपास गोलीबारी बंद करें और आग बुझाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें।

ब्रिटेन ने की  UNSC से आपात बैठक बुलाने की मांग

जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हवाई हमले ने दुनिया में खलबली मचा कर रख दी है। इस हमले के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने की मांग की है। खबरों के मुताबिक, न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग को बुझाने जा रहे यूक्रेनी सैनिकों भी रूसी फौज ने रोक दिया है।

पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई

न्यूक्लियर प्लांट के उपकरणों को नुकसान नहीं- जेलेंस्की

यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से बात की। उन्होंने बताया कि रूसी मिसाइल से हमले के बाद प्लांट के पास आग लग गई। हालांकि, इससे प्लांट के आवश्यक उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचा है।

बाइडन-जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत

यूक्रेन को जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी मिसाइल से हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोनिक वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है। इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी जेलेंस्की से बात की।

 पुतिन बोले – यूक्रेन ने तीन हजार भारतीयों को बनाया बंधक

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने जंग के बीच बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने करीब तीन हजार भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है। हम भारतीय छात्रों को बाहर निकालने में पूरी मदद करेंगे। रूसी सेना की ओर से रिहायशी इलाकों में हमला नहीं किया जा रहा है। यूक्रेन ने इन इलाकों में सैनिक और टैंक तैनात किए हैं। कोई फासिस्ट ही ऐसा कर सकता है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी सेना विदेशियों को जाने नहीं दे रही है। रूसी सैनिकों ने बंधकों को रिहा कराया है।

पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

इसके बीच कीव में एक भारतीय छात्र गोली लगने से घायल हो गया है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (Union Minister General VK Singh) ने बताया कि हम कम से कम नुकसान में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...