रूस यूक्रेन युद्ध की लड़ाई अब सातवें दिन में पहुंच चुकी है। यूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे है। रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है।
Russia Ukraine War LIVE : रूस यूक्रेन युद्ध की लड़ाई अब सातवें दिन में पहुंच चुकी है। यूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे है। रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। रूसी सेना ने कीव में टेलीविजन चैनल के टावर को ही उड़ा दिया। पल-पल बदल वैश्विक परिस्थितियां बदल रही है। इसी बीच यूक्रेनी सेना ने कहा, “रूसी सेना की हवाई टुकड़ियां खारकीव में लैंड हुई हैं, और उन्होंने एक अस्पताल पर हमला किया है। लड़ाई जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि रूसी पैराट्रूपर्स खारकीव में उतरे चुके हैं। इस शहर को पहले ही रूसी सेना ने घेर रखा है। यूक्रेनी सेना के मुताबिक, खारकीव और इसके आसपास के इलाको में एयर रेड सायरन्स के बाद हवाई हमले शुरू किए गए हैंं। रूसी सेना के खेरसॉन के दो ठिकाने और बंदरगाह पर कब्जा कर लिया।
खबरों के अनुसार, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ एड्रेस में एक बार फिर से साफ कर दिया है, कि रूस से लड़ाई करने के लिए अमेरिका अपनी सेना तो नहीं भेजेगा, लेकिन उन्होंने रूस को आर्थिक प्रतिबंधों के जाल में पूरी तरह से बांध दिया है।