HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War: जेलेंस्की बोले-शायद आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं, रूस से लड़ने के लिए मांगे और विमान

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की बोले-शायद आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं, रूस से लड़ने के लिए मांगे और विमान

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। आज युद्ध का 11वां दिन है और रूस ने अब और ज्यादा आक्रामक तरीके से यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की भावुक अपील की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। आज युद्ध का 11वां दिन है और रूस ने अब और ज्यादा आक्रामक तरीके से यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की भावुक अपील की है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

दरअसल, रूस लगातार यूक्रेन के एक के बाद एक शहरों पर कब्जों का दावा कर रहा है। कीव के करीब रूसी सेना ने डेरा डाल दिया है। इस बीच जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से वीडियो कॉल कर कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों। बता दें कि, रूसी मीडिया के दावे के बाद जेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वो कीव में ही हैं।

सेना की हरे रंग की शर्ट में सफेद दीवार की पृष्ठभूमि में यूक्रेन के झंडे के साथ नजर आ रहे जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने की जरूरत है। यह या तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों के भेजे जाने से ही हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जेलेंस्की ने अमेरिका के करीब 300 सांसदों और उनके स्टाफ से एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत की। बता दें कि, रूस के हमले के बाद ये यूक्रेन के लोगों का लगातार देश छोड़ने का सिलसिला जारी है। लाखों लोगों ने अभी तक देश छोड़ दिया है।

 

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...