सोशल मीडिया पर अपनी ख़बसूरती से लाखों फैंस के दिलों में बसने वाली अभिनेत्री दिव्या कुमार खोसला अपनी आगामी फिल्म 'यारियां 2' को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी उनके भाई के किरदार में नज़र आएंगे.
Yaariyan 2 dance number released: सोशल मीडिया पर अपनी ख़बसूरती से लाखों फैंस के दिलों में बसने वाली अभिनेत्री दिव्या कुमार खोसला अपनी आगामी फिल्म ‘यारियां 2’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी उनके भाई के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
टीज़र लॉन्च के दौरान निर्देशक विनय सप्रू ने बताया था कि यह एक पारिवारिक म्यूजिकल फिल्म होगी. अब इसी बीच यारियां 2 के पहले सांग ‘सौरे घर’ का टीज़र रिलीज़ किया गया है. ‘सौर घर’ के टीज़र में दिव्या खोसला दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं मीज़ान जाफरी और पर्ल वी पूरी की भी झलक दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- पूनम पांडे से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इन बॉलीवुड हसीनाओं ने महाकुम्भ में लगाई डुबकी, देखें लिस्ट
टीज़र को देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक डांस नंबर है, जो निश्चितरूप से फैंस को डांस फ्लोर पर थिरकने को मजबूर कर देगा. यह सॉन्ग 27 अगस्त को रिलीज़ होगा। अभिनेत्री दिव्या कुमार खोसला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘सौरे घर’ का टीज़र वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से सवाल पूछा है कि क्या आप अनुमान लगा सकते हैं, मैं क्या रिपीट करती हूं?भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या कुमार खोसला और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित फिल्म ‘यारियां 2’ को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है.