HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sabyasachi Mukherjee के एड ने मचाया बवाल, ब्राइड दिखी ब्रा में तो फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

Sabyasachi Mukherjee के एड ने मचाया बवाल, ब्राइड दिखी ब्रा में तो फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

अपने लेटेस्ट डिजाइन और अपने जबरदस्त फैशन के साथ अपने यूनिक डिजाइन्स और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी करीबी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि, सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) के डिजाइन किए हुए कपड़े और जूलरी की कीमत लाखों में होती है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: अपने लेटेस्ट डिजाइन और अपने जबरदस्त फैशन के साथ अपने यूनिक डिजाइन्स और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी करीबी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि, सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) के डिजाइन किए हुए कपड़े और जूलरी की कीमत लाखों में होती है। यूं तो सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) की पॉपुलैरिटी उनके डिजाइन किए हुए कपड़ों की वजह से होती है लेकिन इस बार उनकी ही एक डिजाइन के चलते वो विवादों में आ गए हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

आपको बता दें, सब्यसाची के एड ने मचाया बवाल दरअसल सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) ने एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका एड उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेशक ये मंगलसूत्र काफी खूबसूरत है लेकिन सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) को उनके एड की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि एड में उन्होंने ब्राइड और ग्रूम दोनों को ही काफी बोल्ड अवतार में दिखा दिया है।

सिर्फ ब्रा पहनकर दिखी मॉडल सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) के एक एड में फीमेल मॉडल को जहां सिर्फ ब्रा पहनकर दिखाया गया है वहीं मेल मॉडल पूरी तरह टॉपलेस है. इसी तरह दूसरे एड में भी फीमेल मॉडल ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनकर नजर आ रही है और मेल मॉडल टॉपलेस है।

सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) ने इस एड को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार।’

एक यूजर ने सब्यसाची (Sabyasachi Mukherjee) की पोस्ट पर कॉमेंट किया, ‘आप किसका एड दिखा रहे हैं। अब ये जूलरी कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आपने दुनिया को ये दिखाया है कि अगर मैंने ये ज्वैलरी पहनी, तो मैं कोई गंदी महिला होउंगी।’

इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘जिसे खरीदना होगा वो ये फोटो देखकर नहीं खरीदेगा। एक यूजर ने सवाल किया कि क्या कोई और तरीका नहीं था इस जूलरी को दिखाने का। एक शख्स ने तो इस एड चेन को बायकॉट करने की अपील की है और कहा है कि ये पोर्न जूलरी का हब बन गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...