HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sahadevi plant : तिजोरी में इस पौधे की जड़ को रखने से होने लगती है धन की वृद्धि , कार्य में मन लगने लगता है

Sahadevi plant : तिजोरी में इस पौधे की जड़ को रखने से होने लगती है धन की वृद्धि , कार्य में मन लगने लगता है

जीवन में जिम्मेदारियों का बोझ उठाने के लिए कदम कदम पर धन की आवश्यकता होती है। जिंदगी की चुनौतियों से पार उतरने के लिए धन की कभी व्यक्ति के मनोबल को तोड़ देती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sahadevi plant : जीवन में जिम्मेदारियों का बोझ उठाने के लिए कदम कदम पर धन की आवश्यकता होती है। जिंदगी की चुनौतियों से पार उतरने के लिए धन की कभी व्यक्ति के मनोबल को तोड़ देती है। धन संग्रह करने के लिए लोग अथक परिश्रम करते है। फिर भी धन का अभाव जीवन में बना ही रहता है। धन की समस्याओं से पार उतरने के लिए  ज्योतिष शास्त्र में अनेकों उपाय बताए गए है। आयुर्वेदिक गुणों को धारण करने वाला सहदेवी का पौधा बेहद चमत्कारी है।धनवान बनने के लिए भी इस पेड़ के टोटके को खास माना जाता है। इसके अलावा इसके टोटके से घर के सदस्यों का विकास होता है। धनवृद्धि-सहदेवी की जड़ को अभिमंत्रित करके एक लाल वस्त्र में लपेटकर घर की तिजोरी या व्यापार के गल्ले में रख देने से धीरे-धीरे धन की वृद्धि होने लगती है।

पढ़ें :- Utpanna Ekadashi 2024 : उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने से सीधे बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है, इस शुभ योग में मनाई जाएगी

1.रसोई घर में या अन्न भंडार घर में सहदेवी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर रखने से कभी अनाज की कमी महसूस नहीं होती है।

2.यदि किसी जातक का किसी कार्य में मन नहीं लगता हो तो सहदेवी की जड़ को पुष्य नक्षत्र में अभिमंत्रित करके अपने पास रखने से कार्य में मन लगने लगता है।

3.घर के मंदिर में स्थापित कर नित्य प्रणाम करने से घर में शांति रहती है।

पढ़ें :- Aghan Month 2024 Vrat Tyohar :  मार्गशीर्ष मास में नदी स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य का विशेष महत्व,जानें मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...