बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर धमकी भरा फोन (Threat Call) आया. सोमवार रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सलमान को जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाला व्यक्ति जोधपुर का रोकी भाई था जिसने पुलिस को बताया कि वह गौ रक्षक है.
Salman Khan threatened to die: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर धमकी भरा फोन (Threat Call) आया. सोमवार रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सलमान को जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाला व्यक्ति जोधपुर का रोकी भाई था जिसने पुलिस को बताया कि वह गौ रक्षक है.
आपको बता दें, मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्हें सोमवार रात करीब नौ बजे एक धमकी भरा फोन आया। पता चला है कि 30 अप्रैल को उसने फोन पर सलमान को जान से मारने की धमकी (मौत की धमकी) दी थी। फोन कॉल से सतर्क पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले
यह पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकियां मिली हैं। सलमान खान को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पिछले महीने में दो बार डाक के जरिए ठगों ने धमकी दी। सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) से भी कई धमकियां मिलीं, जो इस समय जेल में है। 2018 में भी मुकदमे के लिए कोर्ट आए बिश्नोई ने कोर्ट परिसर में ही धमकियां दी थीं।