HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sam Bahadur New Poster: विक्की कौशल हुए सैम बहादुर के लिए तैयार, रिलीज हुआ नया पोस्टर

Sam Bahadur New Poster: विक्की कौशल हुए सैम बहादुर के लिए तैयार, रिलीज हुआ नया पोस्टर

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के लिए तैयार हैं. उन्होंने गुरुवार को फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया. फिल्म में विक्की पूर्व सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ के मुख्य किरदार में है. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sam Bahadur New Poster: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के लिए तैयार हैं. उन्होंने गुरुवार को फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया. फिल्म में विक्की पूर्व सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ के मुख्य किरदार में है. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, शुक्रवार को फिल्म के टीजर लॉन्च से पहले पोस्टर शेयर किया गया. पोस्टर में वह खुले मैदान में कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हुए नजर आ रहे है. पोस्टर पर लिखा है: “ज़िंदगी उनकी, इतिहास हमारा.” पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छी तरह से जीने के लिए.’

सैम मानेकशॉ, एक भारतीय युद्ध नायक, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी बने.


उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सेवा के साथ अपना करियर शुरू किया और उनका सक्रिय सैन्य करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा।फिल्म के टीजर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान लॉन्च ग्राउंड पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...