1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल CO अनुज चौधरी को पाक खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा! पिता ने सरकार से मांगी सुरक्षा

संभल CO अनुज चौधरी को पाक खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा! पिता ने सरकार से मांगी सुरक्षा

Sambhal CO Anuj Choudhary: होली और जुमा एक ही दिन पड़ने को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच 'साल में 52 जुमा पड़ते हैं जबकि होली एक बार आती है' इस बयान को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी सुर्खियों को जान का खतरा बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार से बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Sambhal CO Anuj Choudhary: होली और जुमा एक ही दिन पड़ने को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच ‘साल में 52 जुमा पड़ते हैं जबकि होली एक बार आती है’ इस बयान को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी सुर्खियों को जान का खतरा बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार से बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

दरअसल, सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह को इस बात की आशंका है कि विपक्षी नेताओं की उनके बेटे के बयान के खिलाफ प्रतिक्रिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भी नजर बनाए हुए है। इसलिए उनकी सुरक्षा का उचित प्रबंध किया जाना चाहिए। इसके अलावा, बृजपाल सिंह ने आप सांसद संजय सिंह की ओर से अपने बेटे को लफंडर कहने पर भी कड़ा विरोध जताया है। इस मामले में उन्होंने संजय सिंह पर केस दर्ज करने की मांग भी की है।

सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने मीडिया से कहा, ‘मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो। कोई कुछ और कह रहा है। कोई लफंडर बता रहा है। विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन वाले बयानों को पाकिस्तान की आईएसआई भी नोटिस कर रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्‍यान देते हुए सीओ अनुज चौधरी की सुरक्षा का उचित प्रबन्‍ध करना चाहिए।’

संजय सिंह के लफंडर बयान पर चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा, ‘क्‍या अर्जुन अवार्ड लेने वाले लफंडर होते हैं? राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें सम्‍मानित किया है। लफंडर तो शराब घोटाले में जेल जाने वाले होते हैं।’ सीओ अनुज चौधरी के पिता ने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे (सीओ अनुज चौधरी) को गलत नहीं बता रहा है। बल्कि, उन्‍होंने अपनी नमाज का समय भी बदल दिया है। लेकिन ये लोग राजनीति चमकाने के लिए चाहते हैं कि संभल में विवाद हो जाए।

सीओ अनुज चौधरी ने क्या कहा था? 

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

होली और रमजान में जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर पिछले दिनों संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 जुमा पड़ते हैं जबकि होली एक बार आती है। उन्‍होंने मुस्लिम समाज से अपील की थी कि इस दिन अगर घर से बाहर निकलें तो बड़ा दिल दिखाते हुए अगर कोई रंग लगा दे तो बुरा न मानें। या अगर उन्‍हें लगता है कि धर्म भ्रष्‍ट हो जाएगा तो उस दिन होली के समय बाहर न निकलें। घर में ही नमाज पढ़ लें। सीओ के इस बयान के बाद सियासी घमसान छिड़ा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...