नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही भारत में नया 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy A82 लॉन्च कर सकती है। सैमसंग दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी है। यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर दिखाई दिया है। इससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। फोन में पावरफुल प्रोसेसर और तगड़ी रैम दी जा सकती है। गैलेक्सी ए82 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी A22 5G के कलर ऑप्शन भी लीक हुए हैं।
गीकबेंच पर यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A826S से लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6 जीबी की रैम दी जाएगी। हालांकि फोन में और भी रैम ऑप्शन मिल सकते हैं। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 या 855 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 755 पॉइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 2,630 पॉइंट स्कोर किए हैं। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में Adreno 640 GPU दिया जाएगा। देखने वाली बात यह होगी कि क्या A81 की तरह इसमें भी रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा या नहीं।