1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. साल 2023 के खत्म होने से पहले Samsung का डबल धमाका, इंडियन मार्केट में उतारे दो नए फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

साल 2023 के खत्म होने से पहले Samsung का डबल धमाका, इंडियन मार्केट में उतारे दो नए फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Samsung Latest Smartphone: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने इंडियन मार्केट में दो नए 5G स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G लॉन्च किए हैं। इनमें से मिडरेंज मॉडल Samsung Galaxy A25 5G को Galaxy A23 5G के सक्सेसर है, जबकि बजट सेगमेंट में Galaxy A15 5G को मौजूदा Galaxy A14 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। नए फोन्स में दमदार कैमरा और बड़ा डिस्प्ले के साथ-साथ 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिल रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung Latest Smartphone: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने इंडियन मार्केट में दो नए 5G स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G लॉन्च किए हैं। इनमें से मिडरेंज मॉडल Samsung Galaxy A25 5G को Galaxy A23 5G के सक्सेसर है, जबकि बजट सेगमेंट में Galaxy A15 5G को मौजूदा Galaxy A14 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। नए फोन्स में दमदार कैमरा और बड़ा डिस्प्ले के साथ-साथ 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिल रहा है।

पढ़ें :- Samsung Galaxy A-series में लेटेस्ट स्मार्टफोन इसी महीने होंगे पेश, लॉन्चिंग डेट का खुलासा

नए सैमसंग 5G स्मार्टफोन्स में सुपर AMOLED डिस्प्ले Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। दोनों नए सैमसंग स्मार्टफोन्स में Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट के मॉडल Samsung Galaxy A25 5G के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी है। इसके अलावा बजट सेगमेंट मॉडल Samsung Galaxy A15 5G के 8GB रैम /128GB स्टोरेज बेस वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,499 रुपये रखी है।

Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट/1000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट

प्रोसेसर: Exynos 1280 प्रोसेसर+Mali-G68 MP4 GPU

पढ़ें :- Samsung और IIT कानपुर के बीच हुई डील, AI टेक्नोलॉजी समेत कई प्रोजेक्ट पर एक साथ करेंगे काम

कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप- Galaxy A25 5G में 50MP प्राइमरी सेंसर+OIS सपोर्ट, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस/2MP मैक्रो सेंसर, सेल्फी कैमरा 13MP

बैटरी: 5000mAh बैटरी+ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट/800nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर

पढ़ें :- LG Transparent TV : LG ने दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट TV किया लॉन्च, आर-पार देख पाएंगे आप

कैमरा: 50MP मेन सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस, 13MP सेल्फी कैमरा

बैटरी:  5000mAh बैटरी+25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...