HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kaaba Sharif पहुंच सना खान ने बेटे संग पूरा किया उमराह, तस्वीरें हुई वायरल

Kaaba Sharif पहुंच सना खान ने बेटे संग पूरा किया उमराह, तस्वीरें हुई वायरल

इंडस्ट्री को टाटा बाय कर चुकी सना खान (Sana Khan) आज भले ही ग्लैमर की दुनीय से दूर हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आज भी फैंस इंटरेस्टेड रहतें हैं। फॉर्मर एक्ट्रेस ने खुद को पूरी तरह से इस्लामिक रंग ढंग में डाल लिया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: इंडस्ट्री को टाटा बाय कर चुकी सना खान (Sana Khan) आज भले ही ग्लैमर की दुनीय से दूर हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आज भी फैंस इंटरेस्टेड रहतें हैं। फॉर्मर एक्ट्रेस ने खुद को पूरी तरह से इस्लामिक (Islamic) रंग ढंग में डाल लिया है। हाल ही में सना खान (Sana Khan) ने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Syed) और बेटे तारीक जमील (Tariq Jameel) के साथ उमराह किया है।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

आपको बता दें, सना इससे पहले भी उमराह कर चुकी हैं लेकिन उनके बेटे के साथ ये उनका पहला उमराह है। सना खान (Sana Khan) अपने ढाई महीने के बेटे के साथ उमराह पर गई थीं। उनका उमराह पूरा हो गया है और उन्होंने काबा शरीफ (Kaaba Sharif) से एक खास तस्वीर शेयर की है।

सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काबा शरीफ से एक फैमिली फोटो पोस्ट की है जिसमें वे, उनकी गोद में उनका बेटा और उनके पति अनस दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ सना ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। सना ने लिखा- ‘मैं इसे सालों पहले दिखा चुकी हूं, काबा के पास से एक फैमिली फोटो।

इस जगह ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मैंने शौहर से मांगा था, जिसका आलिम-ए-दीन, गाइड (मैं अभी भी खुद पर काम कर रहा हूं, मुझे बहुत आगे जाना है) मेरा बेटा (इंशाल्लाह जो आलिम-ए-दीन होगा)।  एक बात पक्की है कि अल्लाह आपकी नेक दुआ को कभी भी रिजेक्ट नहीं करता है, इसमें देरी हो सकती है लेकिन कभी भी रिजेक्ट नहीं किया जा सकता है.’

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...