इंडस्ट्री को टाटा बाय कर चुकी सना खान (Sana Khan) आज भले ही ग्लैमर की दुनीय से दूर हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आज भी फैंस इंटरेस्टेड रहतें हैं। फॉर्मर एक्ट्रेस ने खुद को पूरी तरह से इस्लामिक रंग ढंग में डाल लिया है।
मुंबई: इंडस्ट्री को टाटा बाय कर चुकी सना खान (Sana Khan) आज भले ही ग्लैमर की दुनीय से दूर हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आज भी फैंस इंटरेस्टेड रहतें हैं। फॉर्मर एक्ट्रेस ने खुद को पूरी तरह से इस्लामिक (Islamic) रंग ढंग में डाल लिया है। हाल ही में सना खान (Sana Khan) ने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Syed) और बेटे तारीक जमील (Tariq Jameel) के साथ उमराह किया है।
आपको बता दें, सना इससे पहले भी उमराह कर चुकी हैं लेकिन उनके बेटे के साथ ये उनका पहला उमराह है। सना खान (Sana Khan) अपने ढाई महीने के बेटे के साथ उमराह पर गई थीं। उनका उमराह पूरा हो गया है और उन्होंने काबा शरीफ (Kaaba Sharif) से एक खास तस्वीर शेयर की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काबा शरीफ से एक फैमिली फोटो पोस्ट की है जिसमें वे, उनकी गोद में उनका बेटा और उनके पति अनस दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ सना ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। सना ने लिखा- ‘मैं इसे सालों पहले दिखा चुकी हूं, काबा के पास से एक फैमिली फोटो।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Fire in Loss Angeles: लॉस एंजिल्स में लगी आग से बाल बाल बची रूपल त्यागी, वायरल हुई पोस्ट
इस जगह ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मैंने शौहर से मांगा था, जिसका आलिम-ए-दीन, गाइड (मैं अभी भी खुद पर काम कर रहा हूं, मुझे बहुत आगे जाना है) मेरा बेटा (इंशाल्लाह जो आलिम-ए-दीन होगा)। एक बात पक्की है कि अल्लाह आपकी नेक दुआ को कभी भी रिजेक्ट नहीं करता है, इसमें देरी हो सकती है लेकिन कभी भी रिजेक्ट नहीं किया जा सकता है.’