HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sandeep Nahar Suicide: सुचित्रा पिल्लई ने खोला बड़ा राज, कहा-एक्टर की मौत से लगा था सदमा

Sandeep Nahar Suicide: सुचित्रा पिल्लई ने खोला बड़ा राज, कहा-एक्टर की मौत से लगा था सदमा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: एक्टर संदीप नाहर के सुसाइड से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके सह-कलाकारों के लिए यह विश्वास करना काफी मुश्किल है कि संदीप के जीवन में इतना दुख था कि उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ा। आपको बता दें, सीरियल ‘कहने को हमसफर है’ में संदीप की को-स्टार रहीं सुचित्रा पिल्लई भी उनके इस कदम से काफी हैरान हैं।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,”ये सच नहीं है। संदीप और मैंने लगातार तीन साल एक शो में साथ काम किया। वह सेट पर सबसे मजाकिया और लोगों के बीच रहने वाला शख्स थे। वह हर समय अच्छे चुटकुले सुनाकर हमें हंसाया करते थे. वह एक ऐसे जिंदादिल शख्स थे।”

संदीप से किया कॉनटैक्ट

सुचित्रा ने आगे कहा,”यह पूरा मामला हमें इन खुश चेहरों के पीछे के दर्द के बारे में एहसास कराता है। कल मुझे एक को-एक्टर ने उनके वीडियो के बारे में बताया। तबसे हम उनके घर का पता प्राप्त करने की कोशिश कर कर रहे थे। इस बीच, हम उसके एक दोस्त से कॉन्टैक्ट करने में कामयाब रहे और उसने कहा कि वह संदीप के घर जा रहा था और फिर हमें उसके सुसाइड के बारे में पता चला।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...