संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की शादी को 24 साल पूरे हो चुके हैं. कपल ने शुक्रवार को अपनी शादी की सालगिरह मनाई.
Sanjay Kapoor Wedding Anniversary: संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की शादी को 24 साल पूरे हो चुके हैं. कपल ने शुक्रवार को अपनी शादी की सालगिरह मनाई.
आपको बता दें, इस खास मौके पर माहीप कपूर (Maheep Kapoor) ने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पति संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ नजर आ रही हैं. उनकी वेडिंग फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट सेक्शन में कपल को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
माहीप कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. उन्होंने लहंगा पहना है और इसके साथ वह जूलरी से सजी हुई दिख रही हैं.
वहीं, उनके बगल में संजय कपूर बैठे हैं और दोनों बहुत खुश लग रहे हैं. इसके अलावा माहीप कपूर ने एक और फोटो पोस्ट की है, जिसमें संजय कपूर उनके मेहंदी लगे हाथ को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने अपनी शादी की 24 साल पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ’24 साल पहले #Hadstarsinmyeyes.’ इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप दोनों को 24 साल साथ होने की बधाई’.
इसके जवाब में माहीप ने लिखा, ‘थैंक्यू’. वहीं, एक्टर चंकी पांडे ने कमेंट किया, ‘मेरे प्यारे संजय और माहीप को सालगिरह की बधाई’.मालूम हो कि संजय कपूर और माहीप कपूर ने साल 1997 में शादी रचाई थी.
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
View this post on Instagram
बता दें कि संजय कपूर (Sanjay Kapoor) प्रोड्यूसर बोनी कपूर और एक्टर अनिल कपूर के छोटे भाई हैं. माहीप कपूर (Maheep Kapoor) और संजय की शादी को 25 साल हो चुके हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karunalayam Trailer Release: एक्शन और हॉरर का है जबरदस्त तड़का है फिल्म करुंगापियम, ट्रेलर हुआ रिलीज
कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम शनाया कपूर और जहान कपूर है. शनाया कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस एंट्री मारने जा रही हैं. इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसी साल मार्च में एक पोस्ट के जरिए इस मूवी का ऐलान किया था.