बॉलीवुड के अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। बताया जा रहा है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शनाया इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। बताया जा रहा है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शनाया इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इसी बीच संजय कपूर ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी बेटी हमेशा एक एक्ट्रेस बनने की चाहत रखती थी और बेतहर है कि वह अब अपनी राह खुद बनाए। ‘स्पॉटबॉय’ से बात करते हुए संजय कपूर ने कहा कि वह हमेशा अपनी बेटी के पीछे खड़ा रहेंगे।
लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी बेटी अपने रास्ते खुद तय कर अपनी बॉलीवुड जर्नी तय करें। रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने कहा, ” शनाया बचपन से ही अभिनेत्री बनने की चाहत रखती है। अब जब वह इस मुकाम पर पहुंच गई है तो मैं यहीं चाहूंगा कि वह अपने अनुभव से सीखे। वह जानती हैं कि मैं उनके पीछे खड़ा होकर हमेशा उनका साथ दूंगा।