HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. संजय राउत बोले-ठाकरे सरकार गिराने का मेरे ऊपर था दबाव, 6 महीने पहले ही उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया था

संजय राउत बोले-ठाकरे सरकार गिराने का मेरे ऊपर था दबाव, 6 महीने पहले ही उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया था

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मैंने कभी धोखा नहीं दिया है। मैं शिवसेना के साथ था और रहूंगा चाहे मुझे फांसी हो जाए। उन्होंने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडू ने 6 महीने पहले ही पत्र लिखकर कहा था कि मेरे ऊपर दबाव है। मुझे अंदर डालने की साजिश हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मैंने कभी धोखा नहीं दिया है। मैं शिवसेना के साथ था और रहूंगा चाहे मुझे फांसी हो जाए। उन्होंने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडू ने 6 महीने पहले ही पत्र लिखकर कहा था कि मेरे ऊपर दबाव है। मुझे अंदर डालने की साजिश हो रही है।

पढ़ें :- Chandrayaan-3 मिशन में ISRO के हाथ लगी बड़ी सफलता; प्रज्ञान रोवर ने की ये खोज

ईडी के दफ्तर  पहुंचकर संजय राउत ने मीडिया से कहा कि मैं सच्चा शिवसैनिक हूं। मैं लड़ूंगा। महाराष्ट्र और शिवसैनिक इतना कमजोर नहीं हैं। मेरे खिलाफ जिस प्रकार से झूठी कार्रवाई, दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। यह सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए किए जा रहे हैं। संजय राउत न तो झुकेगा और न ही शिवसेना छोड़ेगा।

हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत का ट्वीट

हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते.. जो कभी  हार नहीं मानता! झुकेंगे नहीं! जय महाराष्ट्र। संजय राउत ने तस्वीर भी शेयर की है जिसमें बालासाहेब के साथ उद्धव ठाकरे और राउत हैं।

संजय राउत अपना बयान दर्ज करवाने ईडी दफ्तर आए हैं: वकील

संजय राउत की बेटी विदिता उनसे मिलने के लिए ईडी दफ्तर पहुंची हैं। संजय राउत के वकील का कहना है कि उन्हें हिरासत मे नहीं लिया गया है बल्कि वह अपना बयान दर्ज करवाने ईडी दफ्तर आए हैं।

पढ़ें :- रूस को बड़ा झटका, सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल की टेस्टिंग फेल, लॉन्च पैड भी तबाह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...