संजिदा शेख और उनके पति आमिर अली अब भले ही साथ नहीं रहते लेकिन बेटी को लेकर दोनों का प्यार देखने लायक है। अब संजीदा ने बेटी का एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाय को चारा खिला रही हैं।अब संजिदा ने अपनी क्यूट बेटी आयरा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गाय को चारा खिलाती नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली: एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके पति आमिर अली अब भले ही साथ नहीं रहते लेकिन बेटी को लेकर दोनों का प्यार देखने लायक है। अब संजीदा ने बेटी का एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाय को चारा खिला रही हैं।
आपको बता दें, अब संजीदा ने अपनी क्यूट बेटी आयरा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गाय को चारा खिलाती नजर आ रही हैं। आयरा की क्यूटेस देखने लायक है उन्होंने व्हाइट टॉप और स्ट्रिप्ट लोअर पहना हुआ है। इस वीडियो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आयरा जानवर से बिल्कुल नहीं डरती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
बल्कि उसे जानवर को खाना खिलाने में शांति मिल रहा है। ऐक्ट्रेस ने बेटी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी बेटी को जानवरों से प्यार है। आपको बता दें कि साल 2019 में संजीदा ने सरोगेसी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया।