सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपनी कई फिल्मों से वे लोगों के दिलों में छा चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा वे डांस के लिए भी फेमस हैं. हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में नजर आईं एक्ट्रेस अपनी शानदार डांस परफॉर्मेस की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.
Sanya Malhotra Dance: सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपनी कई फिल्मों से वे लोगों के दिलों में छा चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा वे डांस के लिए भी फेमस हैं. हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में नजर आईं एक्ट्रेस अपनी शानदार डांस परफॉर्मेस की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. अपनी बहन शगुन मल्होत्रा के संगीत में सान्या ने जमकर डांस किया.
वीडियो में सान्या मल्होत्रा ग्रे साड़ी (Sanya Malhotra Gray Saree) में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वे अपनी दोस्त के साथ डांस करती नजर आईं. दोनों ने अपने डांस से समां बांध दिया. बता दें कि सान्या बेहद शानदार डांस करती हैं. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
हाल में सान्य फिल्म सैम बहादुर में नजर आईं थी. एक्ट्रेस ने फिल्म में सैम की पत्नी का किरदार निभाया था. यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. वे पहले भारतीय सेना अधिकारी थे, जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था.