HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sapna Choudhary का नए सॉन्ग शीशा देखूंगी जरूर हुआ रिलीज, फैंस गाना सुन थिरकने पर हुए मजबूर

Sapna Choudhary का नए सॉन्ग शीशा देखूंगी जरूर हुआ रिलीज, फैंस गाना सुन थिरकने पर हुए मजबूर

'हरियाणवी क्वीन' का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने अपने ठुमकों से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना रिलीज हो गया है। सपना के इस नए गाने के नाम है 'शीशा देखूंगी जरूर' सपना के दूसरे गानों की तरह ये गाना भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना काल में सपना चौधरी स्टेज शो नहीं कर पा रही हैं, इसलिए एक के बाद एक नए म्यूजिक वीडियो को जरिए अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। सपना की दीवानगी उनके फैंस में इतनी हैं कि उनका कोई भी नया गाना आते ही हिट हो जाता है। सपना एक बार फिर से अपने फैंस के लिए एक नया सरप्राइज लेकर आईं हैं।

पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी

दरअसल, हाल ही में ‘हरियाणवी क्वीन’ का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने अपने ठुमकों से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना रिलीज हो गया है। सपना के इस नए गाने के नाम है ‘शीशा देखूंगी जरूर’ सपना के दूसरे गानों की तरह ये गाना भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में ‘हरियाणवी क्वीन’ और एक्टर प्रेम वत्स की जोड़ी देखने को मिल रही है।

सपना इस गाने में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने में दिखाया गया है कि प्रेम वत्स उन्हें बार-बार शीशा देखने के लिए मना करते हैं। लेकिन सपना उनसे बार-बार शीशा देखने के लिए कहती हैं। गाने पर कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में व्यूज हो चुके हैं। ये हरियाणवी गाना Sonotek Music World पर रिलीज किया गया है। गाने को Ak Jatti, Akki Aryan ने गाया है. वहीं गाने के बोल फरिश्ता और सोनू राठी ने लिखे हैं। सपना के इस नए गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में सपने के एक-एक लुक पर लोग फिदा हो रहे हैं।

 

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...