HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sargun Mehta और Amy Virk की ‘किस्मत 2’ का ट्रेलर रिलीज, VIDEO हुआ तेजी से वायरल

Sargun Mehta और Amy Virk की ‘किस्मत 2’ का ट्रेलर रिलीज, VIDEO हुआ तेजी से वायरल

एमी विर्क (amy virk) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) जल्द ही पंजाबी फिल्म 'किस्मत 2' (kismat 2) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजा कर रहे हैं। हाल ही में 'किस्मत 2' का ट्रेलर रिलीज ('Kismat 2' trailer released) हुआ है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: एमी विर्क (amy virk) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) जल्द ही पंजाबी फिल्म ‘किस्मत 2’ (kismat 2) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजा कर रहे हैं। हाल ही में ‘किस्मत 2’ का ट्रेलर रिलीज (‘Kismat 2′ trailer released) हुआ है। इस फिल्म में प्यार, वफा, बेवफाई और किस्मत से लड़ते वीर और बानी की कहानी दिखाई गई है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, इस फिल्म का निर्देशन जगदीप सिधू ने किया है। ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा (romantic drama)है। जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल सीन्स भी देखने को मिलने वाले हैं।’किस्मत 2’ 24 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में म्यूजिक बी प्राक और जानी का है। एमी और सरगुन के अलावा इस फिल्म में हरदीप गिल, रुपिंदर रुपी, तान्या, अम्रृत एम्बी जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...