नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज के तहत जिला जज (एंट्री लेवल) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर 19 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिला जज (एंट्री लेवल) के कुल 98 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Allahabad High Court Recruitment 2021 के तहत इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम सात वर्ष तक किसी कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस होनी आवश्यक है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जिला जज (एंट्री लेवल) के पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 35 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। बता दें कि आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर होगी।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST श्रेणी के लिए 1000 रुपये शुल्क तय किया गया है।
कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा (मेन्स) तथा इंटव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, मेन्स पास करने वाले अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन: https://apps.allahabadhighcourt.in/hjs/index.html