HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Saudi Arabia : ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम के कपड़े पर भड़के कट्टरपंथी, सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा, बताया इस्लाम विरुद्ध

Saudi Arabia : ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम के कपड़े पर भड़के कट्टरपंथी, सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा, बताया इस्लाम विरुद्ध

Saudi Arabia : सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद (Grand Mecca Masjid) के इमाम (Imam) रहे शेख अदेल अल-कल्बानी (Sheikh Adel Al-Kalbani) सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों चर्चा में हैं। इनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे शार्ट कपड़े पहनकर हार्ले डेविडसन बाइक पर दिख रहे हैं। शेख अदेल अल-कल्बानी (Sheikh Adel Al-Kalbani) की यह तस्वीर देख कर लोग भड़क गए है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इनको ऐसा नहीं करना चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Saudi Arabia : सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद (Grand Mecca Masjid) के इमाम (Imam) रहे शेख अदेल अल-कल्बानी (Sheikh Adel Al-Kalbani) सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों चर्चा में हैं। इनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे शार्ट कपड़े पहनकर हार्ले डेविडसन बाइक पर दिख रहे हैं। शेख अदेल अल-कल्बानी (Sheikh Adel Al-Kalbani) की यह तस्वीर देख कर लोग भड़क गए है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इनको ऐसा नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

बता दें कि सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम रहे शेख अदेल अल-कल्बानी वीडियो में वे कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही में वे काफी महंगी बाइक हार्ले डेविडसन पर दिख रहे हैं। अब पता नहीं उन्होंने यह बाइक चलाई है या नहीं, लेकिन देख कर तो ऐसा ही लग रहा है।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

अरब जगत में सोशल मीडिया पर बाकायदा हंगामा भी फैला

उनकी इन तस्वीरों को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा कि सफेद टी-शर्ट और हाफ जैकेट पहनकर कल्बानी हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हैं। जैकेट पर अमेरिकी झंडे सहित और भी कई प्रिंट हैं। जैसे ही यह वायरल हुआ लोग उनके ऊपर भड़क गए। इतना ही नहीं अल अरबिया की ऑनलइन रिपोर्ट के मुताबिक अरब जगत में सोशल मीडिया पर बाकायदा हंगामा भी फैल गया।

यह कपड़े इस्लाम के अनुरूप नहीं

असल में यह हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि कुछ लोग उनके कपड़ों पर आपत्ति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लगता है इमाम शालीनता और सभ्यता से दूर हो गए हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिख दिया कि यह कपड़े इस्लाम के अनुरूप नहीं है। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इमाम का समर्थन भी कर रहे हैं।

पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...