HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामी सविता पांडे

कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामी सविता पांडे

Up Election 2022: सविता पांडे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और साथ ही भाजपा  में शामिल हो गईं। सविता पांडे ने उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में भगवा पार्टी की सदस्यता ली।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Up Election 2022: सविता पांडे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और साथ ही भाजपा  में शामिल हो गईं। सविता पांडे ने उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में भगवा पार्टी की सदस्यता ली।

पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना

जब से चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तरीखो का ऐलान किया है तब से ठीक पहले एक के बाद एक कई कांग्रेस प्रत्याशियों ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है सविता पांडे का। सविता पांडे गोंडा जिले के तारबगंज निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार थी ।

कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए सविता पांडे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं। पांडे ने कहा, “पिछले पांच वर्षों में, राज्य की हर महिला को यह महसूस हुआ है कि वे केवल भाजपा सरकार के तहत सुरक्षित हैं।

 

पढ़ें :- भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं और वो विकल्प हार जाएगा : मनोज झा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...