HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sawan 2022 : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव के दर्शन और पूजा हुई महंगी, देखें नई रेट लिस्ट

Sawan 2022 : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव के दर्शन और पूजा हुई महंगी, देखें नई रेट लिस्ट

भगवान शिव (Lord Shiva) के पावन माह सावन (Holy Month Sawan) की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है, जो 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (Shravan Purnima) तक चलेंगे। सावन के पावन महीने (Holy Month Sawan) में काशी के शिवालय भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। भगवान शिव (Lord Shiva) के पावन माह सावन (Holy Month Sawan) की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है, जो 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (Shravan Purnima) तक चलेंगे। सावन के पावन महीने (Holy Month Sawan) में काशी के शिवालय भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

देवाधिदेव महादेव यानी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में पावन सावन माह भी तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने से दिव्य और भव्य रूप में निखरे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में बीते आठ महीनों से भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ी है। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है, ऐसे में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

हालांकि, इस सावन काशी विश्‍वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन और पूजा और महंगे हो गए हैं। सोमवार को बाबा विश्‍वनाथ की मंगला आरती (Mangla Aarti) से लेकर पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जेब ढीली करनी होगी। अन्य दिनों में कम पैसे खर्च करने होंगे, मगर सोमवार के दिन दर्शन और पूजा पूरे सावन भर महंगे रहेंगे।

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल (Varanasi Commissioner Deepak Agarwal) ने बताया कि पिछली बार भी सावन में विशेष पूजा के लिए शुल्क दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी। ठीक उसी तरह, पिछले सावन की तरह इस बार भी सुलभ दर्शन से लेकर खास पूजा के लिए सावन विशेष पूजा शुल्क की नई दरें तय की गई हैं, जो आपको जानना बेहद जरूरी हैं। ये नई दरें पूरे सावन भर लागू रहेंगी। सोमवार के दिन अगर आप पूजा करना चाहते हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। तो चलिए जानते हैं कि भक्तों को किस पूजा के लिए कितने पैसे देने होंगे।

सावन में दिन विशेष में पूजा के शुल्क में बढ़ोत्तरी

पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

-सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए।
-सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए।
-सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए।
-सोमवार को सुगम दर्शन को खर्च करने होंगे 750 रुपये।
-मध्यान्ह भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे।
-सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 रुपये।
-सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे।
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे।
-श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए ।
-श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए।
-श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...