भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2021 एग्जाम के लिए कॉल लेटर / एडमिट कार्ड मंगलवार (29 जून 2021) को जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स (क्लेरिकल कैडर पोस्ट) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2021 एग्जाम के लिए कॉल लेटर / एडमिट कार्ड मंगलवार (29 जून 2021) को जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स (क्लेरिकल कैडर पोस्ट) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अपना कॉल लेटर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं कॉल लेटर
प्रीलिम्स एग्जाम को तीन सेक्शन में बांटा गया है जिसमें अंग्रेजी भाषा, Numerical Ability और Reasoning Ability है. वहीं मेन एग्जाम में सामान्य जागरूकता (General Awareness), सामान्य इंग्लिश, Quantitative Quantitative (मात्रात्मक योग्यता), रिजनिंग और कंप्यूटर योग्यता (Computer Aptitude) से जुड़े 190 प्रश्न होंगे. प्रीलिम्स एग्जाम एक घंटे का जबकि 2.40 घंटे का हो सकता है.