HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. School closed : यूपी में अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

School closed : यूपी में अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

School closed: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये योगी सरकार ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 30 जनवरी तक बन्द रखने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के तरफ से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

School closed: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये योगी सरकार ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 30 जनवरी तक बन्द रखने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के तरफ से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी। इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुये 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।

पढ़ें :- महराजगंज:पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ, ग्रामीणों से नोंकझोंक

शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये आहूत बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हालात का जायजा लेते हुये शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया। अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...