HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Winter Session का देखें लेखा-जोखा, लोकसभा में 82 और राज्यसभा में सिर्फ 47 फीसदी हुआ काम

Parliament Winter Session का देखें लेखा-जोखा, लोकसभा में 82 और राज्यसभा में सिर्फ 47 फीसदी हुआ काम

संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) बुधवार को निर्धारित समय से एक दिन पहले खत्म हो गया। बता दें कि मौजूदा सत्र 29 नवंबर को शुरू हुआ था। इसके 23 दिसंबर तक चलने का कार्यक्रम था। सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने बताया कि मौजूदा सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में 82 फीसदी और राज्यसभा (Rajya Sabha) में 47 फीसदी कामकाज हुआ है। ha

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) बुधवार को निर्धारित समय से एक दिन पहले खत्म हो गया। बता दें कि मौजूदा सत्र 29 नवंबर को शुरू हुआ था। इसके 23 दिसंबर तक चलने का कार्यक्रम था। सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने बताया कि मौजूदा सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में 82 फीसदी और राज्यसभा (Rajya Sabha) में 47 फीसदी कामकाज हुआ है। 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन (Suspension of 12 Rajya Sabha MPs) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे और बार-बार स्थगन के कारण उच्च सदन के कामकाज पर काफी असर देखने को मिला है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi)ने शीतकालीन सत्र (Winter Session) की समाप्ति पर मीडिया से कहा कि संसद में विपक्ष ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं की। शोर-शराबा किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करना। आसन के पास आकर शोर-शराबा करना और नियम-पुस्तिका फेंकना दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष ने ही महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। सरकार चर्चा को तैयार थी और लोकसभा अध्यक्ष तथा राज्यसभा के सभापति ने इस पर चर्चा की मंजूरी दी थी, लेकिन कार्यसूची में सूचीबद्ध होने के बावजूद विपक्षी दल चर्चा को तैयार नहीं थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा की 18 बैठकों के दौरान 9 विधेयक पारित हुए जिसमें कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बिल भी शामिल है। इस दौरान अलग-अलग मुद्दों पर लोकसभा में 83 घंटे 12 मिनट के लिए चर्चा हुई। शीतकालीन सत्र के पहले 3 हफ्तों की 15 बैठकों के दौरान, राज्यसभा ने 6 बैठकों के लिए प्रतिदिन एक घंटे से भी कम समय तक कार्य किया।

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर बना रहा गतिरोध

राज्यसभा में सत्र के पहले ही दिन 12 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना रहा। इससे पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में सिर्फ 28 प्रतिशत कामकाज हुआ था। इस दौरान सदन में 28 घंटे 21 मिनट कामकाज हुआ। हंगामे के कारण 76 घंटे 26 मिनट का कामकाज बाधित हुआ था। यह 2014 में राज्यसभा के 231वें सत्र के बाद व्यवधानों और स्थगनों के चलते 4 घंटे 30 मिनट के साथ प्रतिदिन औसतन सबसे ज्यादा समय का नुकसान था।

पढ़ें :- भाजपा राज में क्या यही है ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का काला चेहरा...बलिया वसूली कांड पर बोले अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...