1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sensex Closing Bell : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 790 अंक टूटा और निफ्टी 21950 के स्तर पर हुआ बंद

Sensex Closing Bell : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 790 अंक टूटा और निफ्टी 21950 के स्तर पर हुआ बंद

Sensex Closing Bell : घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सेंसेक्स 790.34 (1.08%) अंकों की गिरावट के साथ 72,304.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 247.20 (1.11%) अंक फिसलकर 21,951.15 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने प्रमुख स्तरों से नीचे आ गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sensex Closing Bell : घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सेंसेक्स 790.34 (1.08%) अंकों की गिरावट के साथ 72,304.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 247.20 (1.11%) अंक फिसलकर 21,951.15 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने प्रमुख स्तरों से नीचे आ गए।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

शेयर बाजार (Stock Market) में वायदा कारोबार की मंथली एक्सपायरी से ठीक पहले निफ्टी 22000 के नीचे फिसल गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex)  लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 72300 के स्तर पर आ गया। व्यापक बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर दिखा।

ऑटो, मीडिया, सरकारी बैंकों और मेटल सेक्टर शेयरों में बिकवाली

निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप और माइक्रोकैप इंडेक्स में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) के निवेशकों को करीब छह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान बीएसई (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 386 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, मीडिया, सरकारी बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 305 अंकों की बढ़त के साथ 73,095 के स्तर पर बंद हुआ था।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...